Freelancing Kya Hai ?

एक व्यक्ति की आवश्यक जरुरतों (प्रोडक्ट, सेवा इत्यादि) को दूसरे व्यक्ति द्वारा एक अनुबंध के तहत पूरा किया जाना ही फ्रीलांसिंग कहलाता है | अगर आपमें लेखन, पेंटिंग, वेब डिजाइनिंग, फोटोशॉप, वीडियो एडिटिंग, थंबनेल मेकिंग इत्यादि में से कोई एक या अधिक स्किल है, तो आप अपनी स्किल का लाभ किसी संस्था या कंपनी को पहुंचा सकते हैं, जिसके बदले आप उस कंपनी से चार्ज कर सकते हैं | इसे ही टेक्निकल भाषा में Freelancing कहा जाता है और जो सर्विस प्रोवाइड करता है उसे freelancer कहते हैं |

freelancing 1

Freelancing कैसे करें ?

अगर आप freelancing करना चाहते हैं तो आपके पास कोई एक स्किल होनी चाहिए, जैसे कंटेंट राइटिंग, वेब डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग इत्यादि |  आज इंटरनेट की दुनिया में freelancing करना बहुत आसान है, बहुत से वेबसाइट हैं जो freelancing के लिए प्लेटफार्म प्रदान करते हैं, जहां आप अपने मुताबिक काम चुन सकते हैं | Fiverr, Upwork, PeoplePerHour, Guru, Freelancer आदि websites फ्रीलांसिंग की दुनियां में नाम कमा चुकी हैं ये websites एक प्लेटफार्म प्रदान करती हैं जहां freelancers और clients  दोनों अपनी चॉइस के हिसाब से एक दूसरे का चुनाव करे | आप भी इनमें से किसी एक वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना सकते हैं, अकाउंट बनाने के लिए वेबसाइट पर अपनी कुछ डिटेल्स डालनी होती है | अकाउंट बन जाने के बाद आप अपने स्किल को इंट्रोड्यूस कर सकते हैं जिस क्लाइंट को आपके स्किल से रिलेटेड सर्विस की आवश्यकता होगी वह आपसे कॉन्टेक्ट करेंगे और आप भी उनसे अपनी सर्विस के लिए चार्ज कर सकेंगे |

आज कल Freelancing चलन में है | ज्यादातर तर लोग अपने हिसाब से काम करना पसंद करते हैं | freelancing ऐसी ही आजादी प्रदान करता है freelancing में अपने हिसाब से जब चाहे तब काम कर सकते है आपको कितने घंटे काम करना है यह आप डिसाइड करते हैं कोई और नहीं | आप जब चाहे तब वेकेशन पर जा सकते हैं किसी से पूछने की आवश्यकता नहीं है, और आप वेकेशन पर रहकर भी काम कर सकते हैं | Freelancing आप दुनिया के किसी भी कोने में रहकर कर सकते  हैं, Freelancing से आप जितना चाहे उतने पैसे कमा सकते हैं यहां कोई लिमिट नहीं है |

अगर आप freelancing करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो ज्यादा सोचिये मत, जस्ट स्टार्ट करिये | Freelancing आपकी दुनिया बदल सकता है, बस जरुरत है लगन से काम करने की |

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों से अवश्य शेयर करें एवं इस लेख से जुडी कोई भी जानकारी आप चाहते हैं आप हमें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करें |

Leave a Comment