Blogging Kya Hai (ब्लॉगिंग क्या है) ?

आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं कि Blogging क्या है ? Blogging कैसे किया जाता है ? Blogging करने के लिए किस-किस टूल्स की आवश्यकता होती है ? क्या करके भी पैसे कमाए जाते हैं ? 

आज के डिजिटल युग में हर कोई टेक्नोलॉजी का उपयोग करके अधिक पैसे कमाना चाहता है और ऐसा संभव भी है आज हजारों लोग Blogging, Freelancing,  Digital marketing से लाखों रुपये online कमा रहे हैं इसके लिए आपको थोड़ी बहुत इंटरनेट एवं कोई एक स्किल की जानकारी होनी चाहिए अगर आपको इसकी थोड़ी भी जानकारी नहीं है तो आप इसे सीख सकते हैं  | Blogging भी online पैसे कमाने का एक बेहतरीन जरिया है आज बहुत से लोग हैं जो Blogging करके अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं आप भी Blogging कर सकते हैं और इसे अच्छी तरह सीख भी सकते हैं  |

WhatsApp Image 2024 07 28 at 10.09.10 PM

Blogging क्या है ?

आज के समय में किसी भी व्यक्ति को किसी भी सवाल के जवाब या कोई भी इनफार्मेशन चाहिए तो वह सबसे पहले इंटरनेट पर सर्च करता है और उसके सामने कई सारे वेबसाइट्स आ जाते हैं, यही Blog है | Blog इंटरनेट पर उपलब्ध इन्फॉर्मेशन है | आप जब भी कोई इनफार्मेशन या अपने व्यक्तिगत विचार या किसी प्रोडक्ट के बारे में कुछ भी इंटरनेट पर लिखते हैं, वह Blog है | ब्लॉग लिखने की प्रक्रिया ही Blogging है | Blogging की शुरुआत 1994 के आसपास हुई | शुरुआती दौर में लोग अपने निजी जीवन या व्यक्तिगत अनुभव को साझा करने के लिए Blogging किया करते थे | धीरे धीरे इसका स्वरुप बदलता गया और आज के समय में यह पूरी तरह व्यावसायिक रुप ले चुका है |

Blogging कैसे किया जाता है ? Blogging करने के लिए किस किस टूल्स की आवश्यकता होती है ?  

Blogging करने के लिए आपको सबसे पहले एक डोमेन (वेबसाइट का पता) और एक होस्टिंग  खरीदनी पड़ती है कुछ वेबसाइट ऐसी हैं जहां होस्टिंग फ्री होती है | इसके बाद आपको एक niche चुनना है जिस पर आपको ब्लॉग लिखना है | अब आप अपने ब्लॉग लिखना प्रारंभ कर सकते हैं |

Blog कई प्रकार के लिखे जाते हैं जैसे- व्यक्तिगत ब्लॉग, बिज़नेस ब्लॉग, एफिलिएट ब्लॉग, न्यूज ब्लॉग, टेक ब्लॉग, एजुकेशनल ब्लॉग इत्यादि | 

व्यक्तिगत ब्लॉग – व्यक्तिगत ब्लॉग किसी व्यक्ति द्वारा बनाया जाता है इसमें उस व्यक्ति द्वारा जीवन के अनुभवों, घटनाओं और नजरिए के बारे में लिखा जाता है   बहुत से सेलिब्रिटीज, फिल्मी हस्तियां और पॉलिटिशियन अपने पर्सनल ब्लॉग चलाते हैं |

बिज़नेस ब्लॉग – बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने बिजनेस और प्रोडक्ट या सर्विसेज के बारे में जानकारी शेयर करने और अपना मार्केट बढ़ाने के लिए बिजनेस ब्लॉग बनाती हैं | जैसे www.flipkart.com, www.amazon.com इत्यादि |

एफिलिएट ब्लॉग– एफिलिएट ब्लॉग का इस्तेमाल ब्लॉगर्स अलग-अलग कंपनियों और संस्थाओं का प्रमोशन के लिए करते हैं, जिसके लिए उन्हें कम्पनी द्वारा कमीशन मिलता है |

न्यूज ब्लॉग– न्यूज ब्लॉग में सभी प्रकार के न्यूज कवर किये जाते हैं | न्यूज चैनेल्स के अलावा आजकल व्यक्तिगत रूप से भी न्यूज ब्लॉग्स बनाये जा रहे हैं |

टेक ब्लॉग – इस ब्लॉग में टेक्नीकल नॉलेज की जानकारी शेयर की जाती है जैसे कम्प्यूटर, मोबाइल, एप्स एवं किसी सॉफ्टवेयर से रिलेटेड जानकारी इसमें कवर की जाती है |

एजुकेशनल ब्लॉग– इस ब्लॉग के अंतर्गत एजुकेशन से रिलेटेड ब्लॉग कवर किया जाता है | जैसे आप किसी क्लास की नोट्स प्रोवाइड कराते हैं, किसी विषय से रिलेटेड जानकारी शेयर करते हैं, या दुनिया भर के जनरल नॉलेज के बारे जानकारी शेयर करते हैं, ये सभी एजुकेशनल ब्लॉग के अंतर्गत आते हैं |

क्या ब्लॉगिंग करके भी पैसे कमाए जाते हैं ?

हाँ, Blogging से पैसे भी कमाए जाते हैं | ब्लॉगिंग से अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं ऐसे हज़ारों लोग हैं जो ब्लॉगिंग से लाखों में अर्निंग कर रहे हैं | ब्लॉगिंग में एडसेंस से पैसे कमाए जाते हैं, आप इसमें एफिलिएट मार्केटिँग करके भी पैसे कमा सकते हैं, जहाँ आप अपने हर ब्लॉग के नीचे उस प्रोडक्ट का परचेज लिंक डाल सकते हैं और आपके लिंक से जितने भी प्रोडक्ट्स बिकेंगे उसपर आपको कमीशन मिलेगा | आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस की रिव्यु करके भी पैसे कमा सकते हैं | आपको अपने ब्लॉग्स को इतना इंटरेस्टिंग बनाना है कि लोग आपकी ब्लॉग पर खींचे चले आएं और उसपर अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं, इससे आपकी रिवेन्यू ज्यादा से ज्यादा जेनरेट होगी |

इस आर्टिकल में हमने Blogging क्या है ? Blogging कैसे किया जाता है ? Blogging करने के लिए किस-किस टूल्स की आवश्यकता होती है ? क्या ब्लॉग्गिंग करके भी पैसे कमाए जाते हैं ?  के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आप सभी पाठकों से साझा की है यदि आप आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं, घर बैठे ब्लॉगिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और जो भी तरीके इस आर्टिकल में बताये गए हैं उन्हें फॉलो करें |

यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों से अवश्य शेयर करें एवं इस लेख से जुडी कोई भी जानकारी आप चाहते हैं आप हमें नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करें | और हां आप हमें अपना फीडबैक जरुर दें ताकि ताकि हम अपनी कमियों को सुधार सकें |

हमारा लेख पढ़ने के लिए आपका सादर आभार !

  

Leave a Comment