5 and 6 October current affairs quizby kuldeepOctober 6, 2020October 6, 2020 1. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने VAIBHAV शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य है ? भारतीय शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों को एक साथ लाना आत्म निर्भर भारत पहल को मजबूत बनाना विविध शैक्षणिक संस्कृतियों को एक साथ लाना उपरोक्त सभी 2. रक्षा मंत्रालय ने 10 लाख हैंड ग्रेनेड की आपूर्ति के लिए किस निजी फर्म को आर्डर दिया है। इकनोमिक एक्स्प्लोसिव लिमिटड इंडियन एअर्थ मोवेर लिमिटेड भारत वेपन्स एंड ब्लास्ट लिमिटेड इनमे में से कोई नहीं 3. केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने 2 अक्टूबर को किस मकसद से भारत के सबसे बड़े ‘ट्राइब्स इंडिया ई-मार्केटप्लेस’ को लांच किया। आदिवासी हस्तशिल्प और जैविक उत्पादों उत्पादों को बढ़ावा देना ऑनलाइन लेनदेन को प्रोत्साहित करना मुंडा जनजाति को संरक्षित करना उपरोक्त सभी सही है 4. किस राज्य सरकार ने लघु और सीमांत किसानों के लिए जल कल योजना शुरू की है- ओड़िशा बिहार राजस्थान आंध्र प्रदेश 5. देवयानी उत्तम खोबरागड़े को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है- ब्राज़ील म्यांमार श्रीलंका कंबोडिया 6. फूड प्रोसेसिंग (खाद्य प्रसंस्करण) क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए जिस राज्य के पलक्कड़ जिले में हाल ही में राज्य के पहले व देश के बीसवें मेगा फूड पार्क की शुरुआत की गई- कर्नाटक तेलगाना बिहार केरल 7. चीन ने कब विश्व का पहला उत्खनन रोबोट यानी “क्षुद्रग्रह खनन रोबोट” अंतरिक्ष में भेजने की घोषणा की है? अक्टूबर 2020 नवंबर 2020 दिसम्बर 2020 मार्च 2021 8. भारत किस देश के हुलहुमाले में एक सौ बेड वाला कैंसर अस्पताल और 22 हजार सीटर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करेगा- जापान मालदीव श्री लंका भूटान 9. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 6 सरकारी बैंकों के नाम को आरबीआई अधिनियम की कौन सी अनुसूची से बाहर कर दिया है? 1st अनुसूची 2nd अनुसूची 3rd अनुसूची 4rth अनुसूची 10. आईपीएल 2020 में कौन सा गेंदबाज आईपीएल के इतिहास में लगातार 10 मैचों में दो या इससे ज्यादा विकेट वाला पहला गेंदबाज बन गया है? जोफ्रा आर्चर कगीसो रबाडा रशीद खान भुवनेश्वर कुमार Loading … Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.