29 and 30 September Hindi current affairs quizby kuldeepSeptember 30, 2020September 30, 2020 1. हाल ही में गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) की तीन अतिरिक्त शाखाओं कि स्थापना करने की मंज़ूरी दी है।, कौनसा स्थान इनमे शामिल नहीं है इम्फाल चेन्नई जयपुर राँची 2. भारतीय राष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू और महिला फुटबॉल टीम की महिला जिसको को वर्ष 2019-20 सत्र के लिये ‘ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन प्लेयर ऑफ द ईयर’ के रूप में चुना गया है। कर्मजीत कौर सिमरन वांचुक संजू यादव दीपाली मिस्र 3. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी जिन को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सुरेश बिष्ट डॉ. पी. डी. वाघेला अजित चाणक्य महेश कुलकर्णी 4. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 29 सितंबर को ‘नमामि गंगे मिशन’ के अंतर्गत किस राज्य में छह मेगा परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया गया। हरियाणा गुजरात उत्तर प्रदेश उत्तराखंड 5. किस ने तंबाकू की खपत को कम करने और सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, (COTPA) 2003 के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिये खुली सिगरेट और बीड़ी की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। आंध्र प्रदेश मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान 6. ITBP के महानिदेशक, जिन को आतंकवाद निरोधक बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, सुनील अरोड़ा अमित खरे अजित डोबाल एसएस देसवाल 7. किस राज्य की पहली और एकमात्र महिला मुख्यमंत्री, सैयदा अनवरा तैमूर का निधन हो गया. उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश असम 8. महाराष्ट्र सरकार ने किस अनुभवी महिला पार्श्व गायिका को वर्ष 2020-21 के लिए गान सम्राज्ञी लता मंगेशकर पुरस्कार देने की घोषणा की है. सुनिधि चौहान आशा भोसले श्रिया सिंह उषा मंगेशकर 9. अंतर्राष्ट्रीय खाद्य हानि और अपशिष्ट न्यूनीकरण जागरूकता दिवस वैश्विक स्तर पर किस दिन को मनाया जाता है 27 सितंबर 28 सितंबर 29 सितंबर 30 सितंबर 10. मोक्टर ओअने (Moctar Ouane) को किस देश का नया प्रधान मंत्री नामित किया है. माली कतर पलाउ ब्राज़ील Loading … Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.