28 September 2020 daily Hindi current quizby kuldeepSeptember 28, 2020September 28, 2020 1. रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के प्रथम चरण में तीन कॉरिडोर का निर्माण किया जाना है, जिनमें शामिल नहीं हैः दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ दिल्ली-गुरूग्राम दिल्ली-मथुरा दिल्ली-पानीपत 2. आरआरटीएस (RRTS) दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है यह 82 किलोमीटर लंबी कॉरिडोर है। RRTS ट्रेनें स्टेनलेस स्टील से बॉम्बार्डियर कंपनी द्वारा आंध्र प्रदेश के साल्वी में बनाई जा रहीं है ‘दिल्ली मेरठ रैपिड रेल नेटवर्क” प्रोजेक्ट को एशियाई विकास बैंक (ADB) लोन उपलब्ध करा रहा है RRTS रेलगाडि़यां 180 किलोमीटर/घंटा की दर से चलेंगी। A, B, C और D तीनो सही है 3. क्यूएस की ग्लोबल एमबीए रैंकिंग- 2021 में विश्व के टॉप 50 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में देश के किस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट को स्थान मिला है? आईआईएम अहमदाबाद आईआईएम बैंगलोर उपरोक्त दोनों इनमे से कोई नहीं 4. हाल ही में आयुष मंत्रालय के द्वारा पोषण विज्ञान और उन्नति पर आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार का शीर्षक क्या था? पोषण विशेषज्ञ सर्जन और योग प्राकृतिक चिकित्सा पोषण आहार 5. डिजाइन और फैशन की विश्व की किस मशहूर हस्ती को खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने सलाहकार नियुक्त किया है? मनीष मल्होत्रा सुनील सेठी संदीप माथुर अजय नागर 6. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के कौन से सत्र को संबोधित किया है? 70वे सत्र 71वे सत्र 72वे सत्र 75वे सत्र 7. 27 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है? विश्व डाक दिवस विश्व महिला सुरक्षा दिवस विश्व पर्यटन दिवस विश्व चुनाव दिवस 8. नेशनल आइडेंटिटी स्कीम में फेशियल वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करने वाला कौन सा हाल ही में विश्व का पहला देश बन गया है? जापान सिंगापुर ऑस्ट्रिया अमेरिका 9. भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण ने किन जिन बीमा कंपनियों को ‘वर्ष 2020-21 के लिए घरेलू व्यवस्थित महत्वपूर्ण बीमकर्त्ता’ (D-SIIs) का दर्जा दिया है, उनमें कौन-सा शामिल नहीं है? भारतीय जीवन बीमा निगम नेशनल इंस्योरेेंस कंपनी द न्यू इंडिया इंस्योरेंस कंपनी जनरल इंस्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 10. हाल में किस संदर्भ में ‘डेटा सोनिफिकेशन’ टर्म का प्रयोग समाचारों में किया गया? बर्फ पिघलना साइबर सुरक्षा चक्रवात की उत्पति अंतरिक्ष अन्वेषण Loading … Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.