27 September 2020 daily Hindi current affairsby kuldeepSeptember 27, 2020September 27, 2020 1. 26 से 28 सितंबर, के मध्य अरब सागर में भारत और किस देश के मध्य द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास ‘जिमेक्स 20’ के चौथे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। रूस चीन अमेरिका जापान 2. पद्मश्री और पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित मशहूर एसपी बालासुब्रमण्यम का हाल ही में 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, कौन थे ? मशहूर गायक लेखक राजनेता इनमे से कोई नहीं 3. देश की जानी-मानी डॉ. इशर जज अहलूवालिया का 74 वर्ष की उम्र में ब्रेन कैंसर के साथ 10 माह की लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया है।, किस क्षेत्र से है प्रसिद्ध गायक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री लेखिका इनमे से कोई नहीं 4. विश्व बैंक ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित पानी और स्वच्छता सेवाओं तक पहुंच में सुधार के लिए किस को 200 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है। नेपाल पाकिस्तान भारत बांग्लादेश 5. युवाओं को करियर काउंसलिंग और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए किस राज्य सरकार ने U- RISE एकीकृत पोर्टल शुरू किया है, हरियाणा महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश राजस्थान 6. किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय परमाणु हथियार पूर्ण उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया जाता है। 24 सितम्बर 25 सितम्बर 26 सितम्बर 27 सितम्बर 7. आरपीजी एंटरप्राइजेज (राम प्रसाद गोयनका ग्रुप) की टायर कंपनी, CEAT लिमिटेड ने किस भारतीय अभिनेता को 2 वर्ष के लिए अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया है शाहरुख खान सलमान खान अमीर खान सोनू सूद 8. हाल ही जारी वैश्विक जोखिम सूचकांक (WRI) 2020 के संदर्भ में सही कथन चुनिए सूचकांक में 181 देशों में भारत 89 वें स्थान पर रहा पहला, दूसरा रैंक क्रमश: वनुआटू, टोंगा देश को मिला अंतिम स्थान (181) पर कतर रहा है उपरोक्त सभी सही है 9. किस ने संयुक्त राष्ट्र की अंतर-एजेंसी टास्क फोर्स का गैर-संक्रामक रोगों से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में अपने “उत्कृष्ट योगदान” के लिए गैर-संक्रामक रोग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए पुरस्कार 2020 जीता है. राजस्थान हरियाणा केरल गुजरात 10. सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए केएल राहुल आईपीएल में सबसे तेज कितने हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं? 2000 रन 4000 रन 5000 रन 7000 रन Loading … Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.