24 September current affairs quizby kuldeepSeptember 24, 2020September 24, 2020 1. 24 सितंबर को किस राज्य में देश के पहले चिकित्सा उपकरण पार्क (Medical Devices Park) का शिलान्यास किया हरियाणा कर्नाटक उत्तर प्रदेश केरल 2. भारत सरकार ने भारत में वैश्विक मल्टी-स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म ‘युवाह: जनरेशन अनलिमिटेड’ की स्थापना करने के लिये किस के साथ ‘स्टेटमेंट ऑफ इंटेंट’ पर हस्ताक्षर किये है यूनेस्को विश्व बैंक एशियाई विकास बैंक यूनिसेफ (UNICEF) 3. 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामधारी सिंह दिनकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ‘दिनकर की कालजयी कविताएँ साहित्य प्रेमियों को ही नहीं, बल्कि समस्त देशवासियों को निरंतर प्रेरित करती रहेंगी। रामधारी सिंह दिनकर कौन थे हिंदी के सुविख्यात कवि समाज सुधारक क्रन्तिकारी अभिनेता 4. प्रत्येक वर्ष किस दिनको भारतीय सेना द्वारा हाइफा दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य हाइफा के युद्ध में लड़ने वाले भारतीय सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करना है 21 सितम्बर 22 सितम्बर 23 सितंबर 24 सितम्बर 5. हाल ही में राज्यसभा ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान कानून (संशोधन) विधेयक, 2020 पारित कर दिया है। जिसमे कितने IIT संस्थानों को वैधानिक दर्जा देते हुए सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मोड में राष्ट्रीय महत्त्व के संस्थान के रूप में घोषित किया 4 5 6 7 6. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा ओडिशा के बालासोर रेंज से अभ्यास (ABHYAS) ‘हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट’ (HEAT) का सफल उड़ान परीक्षण किया गया, जोकि एक…………… है ड्रोन पनडुब्बी युद्धपोत लड़ाकू विमान 7. 23 सितंबर को जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक, 2020 पारित किया। इस विधेयक के तहत हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, कश्मीरी और डोगरी समेत कितनी भाषाओ को जम्मू-कश्मीर की आधिकारिक भाषाएँ घोषित किया । 6 5 8 9 8. किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है। 21 सितम्बर 22 सितम्बर 23 सितम्बर 24 सितम्बर 9. नाडा (NADA) ने भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी अर्शप्रीत सिंह भुल्लर पर डोप टेस्ट में फेल होने के कारण जितने साल का प्रतिबन्ध लगा दिया है- 4 साल 2 साल 3 साल 1 साल 10. अमेरिकी कंपनी केकेआर ने रिलायंस रिटेल में 1.28 प्रतिशत हिस्सेदारी जितने करोड़ रूपए में खरीदी है- 5550 करोड़ रूपए 4627 करोड़ रूपए 1200 करोड़ रूपए 3170 करोड़ रूपए Loading … Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.